2023, Vol. 5, Issue 10, Part A
सीधी जिले के माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत् अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के शैक्षिक उपलब्धि का अध्ययन
Author(s): राजभान जायसवाल, डाॅं. संतोष कुमार द्विवेदी
Abstract: प्रस्तुत शोध पत्र सीधी जिले के माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत् अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के शैक्षिक उपलब्धि के अध्ययन पर आधारित है। प्रस्तुत शोध अध्ययन में सीधी जिले के सभी विकासखण्डों से 16-16 विद्यालय अर्थात कुल 80 विद्यालयों का चयन दैव निर्दशन पद्धति द्वारा किया गया है। न्यादर्श के रूप में चयनित प्रत्येक विकासखण्ड से 256 छात्र एवं छात्राएं अर्थात कुल 1280 विद्यार्थियों का चयन दैव निदर्शन पद्धति से किया गया है। परिणामों के आधार पर कहा जा सकता है कि शोध क्षेत्र में माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत् अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के शैक्षिक उपलब्धि में सार्थक अन्तर हैं, जबकि अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र एवं छात्राओं के बीच सार्थक अन्तर नहीं पाया गया है और इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति वर्ग छात्र एवं छात्राओं के शैक्षिक उपलब्धि में कोई सार्थक अन्तर नहीं है।
DOI: 10.33545/27068919.2023.v5.i10a.1064Pages: 27-30 | Views: 369 | Downloads: 118Download Full Article: Click Here
How to cite this article:
राजभान जायसवाल, डाॅं. संतोष कुमार द्विवेदी.
सीधी जिले के माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत् अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के शैक्षिक उपलब्धि का अध्ययन. Int J Adv Acad Stud 2023;5(10):27-30. DOI:
10.33545/27068919.2023.v5.i10a.1064