2022, Vol. 4, Issue 4, Part B
राजस्थान प्रशासन में सूचना तकनीकी तथा ई गवर्नेंस
Author(s): मुकेश कुमार लोछब
Abstract: राजस्थान ई-गवर्नेंस में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ITC) का इस्तेमाल करके सरकारी सेवाओं को नागरिको तक पहुँचाया जाता है। ई-गवर्नेंस में एक सरकारी सरंचना के अंतर्गत सूचना संचार लेन-देन का आदान-प्रदान, सरकार द्वारा बनाए गए अलग-अलग काम करने वाले सिस्टम्स (applications), सेवाएँ जैसे गवर्नमेंट टू सिटिजंस (G2C), गवर्नमेंट टू बिजनेस (G2B), गवर्नमेंट टू एम्प्लोई (G2E), गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट (G2G), बैक-ऑफिस प्रक्रियाओं का इंटीग्रेशन होता है। ई-गवर्नेंस राजस्थान के प्रशासन और प्रशासनिक सुधार एजेंडे का एक अहम हिस्सा है। राजस्थान ई-गवर्नेंस फ्रेमवर्क एवं आर्किटेक्चर में बुनियादी ढांचा शेयर करके, मानक आधारित अंतर-संचालनियता और नागरिकों को सरकार का एक seamless view (निर्बाध रूप) पेश किया जाता है। राजस्थान, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार की विशाल क्षमता को पहचानना है और राजस्थान ने प्रौद्योगिकी के लाभ अपने नागरिकों तक पहुँचाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास सुनिश्चित किए है।
DOI: 10.33545/27068919.2022.v4.i4b.970Pages: 125-128 | Views: 478 | Downloads: 151Download Full Article: Click Here
How to cite this article:
मुकेश कुमार लोछब.
राजस्थान प्रशासन में सूचना तकनीकी तथा ई गवर्नेंस. Int J Adv Acad Stud 2022;4(4):125-128. DOI:
10.33545/27068919.2022.v4.i4b.970