2025, Vol. 7, Issue 9, Part B
नई शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में कला शिक्षा का भारतीय ज्ञान परंपरा के साथ एकीकरण
Author(s): ममता सक्सेना
Abstract: नई शिक्षा नीति 2020 शिक्षा के समग्र परिवर्तन की परिकल्पना करती है और कला शिक्षा को मुख्य धारा में शामिल करने पर बल देती है । नीति के अंतर्गत भारतीय संस्कृति एवं ज्ञान परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन उच्च प्राथमिकता रखता है । इस शोध पत्र में विश्वविद्यालय स्तर पर कला शिक्षा जैसे संगीत, चित्रकला, नृत्य इत्यादि को भारतीय ज्ञान परंपरा के साथ जोड़ने के विभिन्न उपायों का विवेचन किया गया है । अध्ययन से यह स्पष्ट होता है कि कला गतिविधियां रचनात्मक आत्म संवेदना और आलोचनात्मक चिंतन को बढ़ावा देती हैं जिससे छात्रों में भारतीय ज्ञान प्रणाली की समझ भी गहराती है साथ ही, नीति में प्रस्तावित पाठ्यक्रम सुधार, शिक्षण प्रशिक्षण और कलाकार उपस्थित जैसी पहलो पर प्रकाश डालते हुए इसमें व्यावहारिक उदाहरण और नीतिगत अनुशंसाएं प्रस्तुत की गई है ।
DOI: 10.33545/27068919.2025.v7.i9b.1731Pages: 125-127 | Views: 60 | Downloads: 32Download Full Article: Click Here
How to cite this article:
ममता सक्सेना.
नई शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में कला शिक्षा का भारतीय ज्ञान परंपरा के साथ एकीकरण. Int J Adv Acad Stud 2025;7(9):125-127. DOI:
10.33545/27068919.2025.v7.i9b.1731