2025, Vol. 7, Issue 1, Part B
मादक पदार्थों का सेवन युवाओं की मनोदशा के प्रभाव का समाजशास्त्रीय अध्ययन
Author(s): सुनीत कुमार द्विवेदी, महानंद द्विवेदी
Abstract: इस शोध पत्र के द्वारा मादक पदार्थों का सेवन युवाओं की मनोदशा के प्रभाव का समाजशास्त्रीय अध्ययन किया गया है। प्रस्तुत शोध में आंकड़ों के संकलन हेतु स्वनिर्मित अनुसूची का निर्माण किया गया है। इसमें रीवा जिले की 250 युवा उत्तरदाता एवं 50 पुलिस विभाग के उत्तरदाताओं से उद्देश्यपरक प्रतिदर्श के आधार पर चयन कर तथ्यों के संकलन हेतु संबंधित उद्देश्यों के आधार पर अनुसूची का निर्माण किया गया। शोध क्षेत्र में मादक पदार्थों का सेवन युवाओं की मनोदशा को प्रभावित करने से संबंधित आंकड़ों का One-way ANOVA । द्वारा सांख्यिकीय विश्लेषण किया गया है जिसमें सहमत, असहमत और पता नहीं का मध्यमान क्रमशः 20.89, 3.78 व 3.11 है। जिसमें ‘एफ’ अनुपात मान 48.60 है (युवा वर्ग) एवं मध्यमान क्रमशः 4.33, 1.00 व 0.22 है। जिसमें ‘एफ’ अनुपात मान 37.39 है (पुलिस विभाग के उत्तरदाता)। ‘पी’ का मान < .00001 है।
p<0.05 पर परिणाम सार्थक है। अतः अध्ययन से स्पष्ट होता है कि मादक पदार्थों का सेवन युवाओं की मनोदशा को प्रभावित करता है।
DOI: 10.33545/27068919.2025.v7.i1b.1334Pages: 81-84 | Views: 316 | Downloads: 79Download Full Article: Click Here
How to cite this article:
सुनीत कुमार द्विवेदी, महानंद द्विवेदी.
मादक पदार्थों का सेवन युवाओं की मनोदशा के प्रभाव का समाजशास्त्रीय अध्ययन. Int J Adv Acad Stud 2025;7(1):81-84. DOI:
10.33545/27068919.2025.v7.i1b.1334