रीवा जिला: महिलाओं की उद्यमशीलता और आर्थिक भागीदारी के समय बैंक द्वारा उपलब्ध करायी जा रही ऋण का समीक्षात्मक अध्ययन
Author(s): डाॅ. शान्ती पटेल
Abstract: प्रस्तुत शोध पत्र रीवा जिला: महिलाओं की उद्यमशीलता और आर्थिक भागीदारी के समय बैंक द्वारा उपलब्ध करायी जा रही ऋण का समीक्षात्मक अध्ययन पर आधारित है। शोध क्षेत्र मंे वस्तुस्थिति ज्ञात करने के लिए 90 महिला उद्यामियांे को सम्मिलित किया गया है। रीवा जिले के प्रत्येक विकासखण्ड से 10-10 महिला उद्यमियों से साक्षात्कार के माध्यम से वस्तुस्थिति ज्ञात की गयी है। महिला उद्यमियों को आर्थिक विकास का एक महत्वपूर्ण श्रोत माना गया है। वे स्वयं और दूसरो के लिए रोजगार का सृजन करती है। साथ ही प्रबंधन, संगठन और व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं के लिए समाज को समाधान प्रदान करती है। फिर भी भारतीय उद्योग में उन्हें बहुत अधिक प्रतिनिधित्व नहीं मिलता। न्यादर्श में चयनित शोध क्षेत्र के 29.17 प्रतिशत ब्यूटीपार्लर, 50.00 प्रतिशत ट्यूशन सेंटर, 44.44 प्रतिशत सौन्दर्य प्रसाधन, 41.67 प्रतिशत किराना, 31.25 प्रतिशत टेलरिंग इकाई के लिए एनजीओ के माध्यम से ऋण प्राप्त किया है। शोध क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिला उद्यमियों को ऋण की उपलब्धता में सार्थक अन्तर पाया जाता है।
Pages: 44-47 | Views: 229 | Downloads: 63Download Full Article: Click HereHow to cite this article:
डाॅ. शान्ती पटेल. रीवा जिला: महिलाओं की उद्यमशीलता और आर्थिक भागीदारी के समय बैंक द्वारा उपलब्ध करायी जा रही ऋण का समीक्षात्मक अध्ययन. Int J Adv Acad Stud 2022;4(1):44-47.