कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा का प्राथमिक स्तर के बच्चों में पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन
Author(s): डॉ. कीर्ति शुक्ला
Abstract: प्रस्तुत शोध अध्ययन का उद्देश्य कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा का प्राथमिक स्तर के बच्चों में पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन किया गया है। इस अध्ययन में विद्यार्थियों को सीखने के लिए साप्ताहिक योजना के क्रियान्वयन का समीक्षात्मक अध्ययन करने के लिए रीवा विकासखण्ड के छः शहरी एवं छः ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक विद्यालय का चयन दैव न्यादर्श पद्धति से किया गया है। प्राप्त परिणामों से स्पष्ट है कि शोध क्षेत्र के शत-प्रतिशत प्रधानाध्यापक, 91.67 प्रतिशत शिक्षक, 66.67 प्रतिशत विद्यार्थी व 72.92 प्रतिशत अभिभावक यह मानते है कि कोविड-19 महामारी के दौरान बच्चों में स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा प्रभावित हुई है। कोविड-19 महामारी के दौरान ग्रामीण और शहरी बच्चों में स्वास्थ्य और शारीरिक गतिविधियों के मध्यमान अधिक है। इसका कारण लॉकडाउन के समय ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को पर्याप्त खेलने के लिए स्थान मिलना है, जबकि शहरी क्षेत्र में जनसंख्या का दबाव रहता है।
Pages: 10-13 | Views: 79 | Downloads: 21Download Full Article: Click HereHow to cite this article:
डॉ. कीर्ति शुक्ला. कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा का प्राथमिक स्तर के बच्चों में पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन. Int J Adv Acad Stud 2022;4(1):10-13.