कोरोना महामारी में बच्चों की खाद्य सुरक्षा एक गंभीर चुनौति
Author(s): अनिता कुमारी
Abstract: कोविड-19 एक दुधारी तलवार है। ये कुपोषित लोगों को भी प्रभावित करता है और मोटे और ज्यादा वजन वाले लोगों को भी अपना शिकार बनाता है। ये लोग ऐसी बीमारियों के भी शिकार होते हैं, जो संक्रामक नहीं होती हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘कोरोना वायरस जिस तेजी से बढ़ रहा है, उससे विकासशील देशों में खाद्य सुरक्षा, कुपोषण और गरीबी बढ़ने की आशंका है। खास तौर पर समाज के कमजोर तबके के लोगों और हाशिए पर पड़े लोगों के लिए ये बीमारी गंभीर चुनौती लेकर आई है।’
Pages: 240-243 | Views: 119 | Downloads: 33Download Full Article: Click HereHow to cite this article:
अनिता कुमारी. कोरोना महामारी में बच्चों की खाद्य सुरक्षा एक गंभीर चुनौति. Int J Adv Acad Stud 2021;3(4):240-243.