शहडोल जिले में सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक स्तर पर पुरुष हाॅकी खिलाड़ियों के मध्य खेल संवेगात्मक बुद्धि का तुलनात्मक अध्ययन
Author(s): डाॅ. रावेन्द्र सिंह
Abstract: प्रस्तुत शोध पत्र सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक स्तर पर पुरुष हाॅकी खिलाड़ियों के मध्य खेल संवेगात्मक बुद्धि का तुलनात्मक अध्ययन पर आधारित है। अनुसंधान के परिणामांे से प्राप्त निष्कर्ष के आधार पर यह ज्ञात हुआ कि शहडोल जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालय के विद्यार्थियों में सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक स्तर पर पुरुष हाॅकी खिलाड़ियों के मध्य खेल संवेगात्मक बुद्धि में कोई सार्थक अन्तर नही है। शहडोल जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालय के विद्यार्थियों में सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक स्तर पर पुरुष हाॅकी खिलाड़ियों के मध्य खेल संवेगात्मक बुद्धि में धनात्मक सहसंबंध पाया जाता है। खेल मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि, प्रतिभावान खिलाड़ियों का भविष्य है। खिलाड़ियों द्वारा गाँवों की पगडंड़ियो से लेकर मेडल तक के सफर मंे विभिन्न झंझावातो से जूझना होता है, जो खिलाड़ियो के आत्मविश्वास, दृढ़ता एवं जोश को प्रकट करता है।
Pages: 152-155 | Views: 279 | Downloads: 132Download Full Article: Click HereHow to cite this article:
डाॅ. रावेन्द्र सिंह. शहडोल जिले में सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक स्तर पर पुरुष हाॅकी खिलाड़ियों के मध्य खेल संवेगात्मक बुद्धि का तुलनात्मक अध्ययन. Int J Adv Acad Stud 2021;3(2):152-155.