समाज में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार का प्रभावः एक अध्ययन
Author(s): संगीता कुमारी
Abstract: अपराध सामाजिक अव्यवस्था एवं विचलन का कारक है और यही अपराध जब लिंग विशेष के विरूद्ध पारित होता है तब इसके परिणाम और भी अधिक भयंकर होते हैं। लिंग आधारित अपराध इस बात का द्योतक है कि महिलाएँ एक सहज एवं सरल शिकार है जिनका आसानी से उत्पीड़न किया जा सकता है एवं इसमें खतरा भी कम है क्योंकि इन्हें असहाय एवं निर्बल माना जाता है। जिसका कारण सामाजिक मान्यताएँ एवं अप्रभावी विधिक व्यवस्थाएँ हैं। परिणामस्वरूप महिलाओं के विरूद्ध पारित लिंग आधारित अपराधों में निरंतर वृद्धि जारी है।
Pages: 637-639 | Views: 703 | Downloads: 353Download Full Article: Click HereHow to cite this article:
संगीता कुमारी. समाज में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार का प्रभावः एक अध्ययन. Int J Adv Acad Stud 2020;2(3):637-639.